पंजाब में जनवरी में चुनाव करवाने की तैयारी

election comiचंडीगढ़ (आरएनएस)। पंजाब में अगले साल जनवरी में असेंबली इलेक्शन कराए जा सकते हैं। इलेक्शन कमीशन ने तैयारी शुरू कर दी है। प्लानिंग ये भी है कि जनवरी के तीसरे हफ्ते के आसपास वोटिंग कराई जाए। सूत्रों का कहना है कि यूपी इलेक्शन के पहले फेज के साथ-साथ पंजाब की भी सभी 117 सीटों पर वोटिंग करवा दी जाएगी। उधर, दिल्ली में एक हाईलेवल मीटिंग में बीजेपी ने चुनाव तैयारियों पर चर्चा की। दिल्ली में मंगलवार को भाजपा की बैठक हुई। पीएम ने नेताओं से कहा कि वे सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पंजाब में पार्टी के विस्तार की संभावनाएं तलाशने को कहा। नवजोत सिद्धू प्रकरण पर भी बात हुई। पंजाब के नेताओं से ग्राउंड रिपोर्ट मांगी गई और पार्टी के विस्तार की संभावनाएं तलाशने को कहा गया। इसके साथ ही हिमाचल में सरकार बनाने की कोशिशों में जुटने के निर्देश दिए गए। फिलहाल पंजाब में अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन की सरकार है। दोनों दल मिलकर असेंबली चुनाव लड़ रहे हैं। असेंबली में कांग्रेस राज्य की दूसरी बड़ी पार्टी है, लेकिन 2014 लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी यहां मजबूती से उभरी और उसे आगामी चुनाव में अहम दावेदार माना जा रहा है।