पंजाब में पत्नी को चुनाव लड़वा सकते हैं केजरीवाल

kejriwalचंडीगढ़ (आरएनएस)। ‘पंजाब में आप का सीएम बनने का जो भी सपना पालेगा उसे छोटेपुर की तरह बलि देने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। पंजाब में मुख्यमंत्री के लिए खुद अरविंद केजरीवाल या फिर उनकी पत्नी सुनीता के लिए रास्ता साफ किया जा रहा है।Ó यह खुलासा आप के पूर्व कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर ने किया है। छोटेपुर को आप से निकाल दिया गया है। छोटेपुर ने कहा, ‘पंजाब में केजरीवाल, पत्नी सुनीता केजरीवाल को फतेहगढ़ साहिब से चुनाव लड़ा सकते हैं। सुनीता मूल रूप से फतेहगढ़ की रहने वाली हैं। वहीं, आप के संविधान के मुताबिक एक परिवार में दो टिकट नहीं दी जा सकती। यह भी बात सामने आ रही कि आने वाले दिनों में आप में कई और बड़े नेताओं की छुट्टी हो सकती है। ‘कुछ सिख चेहरों को भी पार्टी से निकाला जा सकता है। इनमें दोआबा के एक बड़े नेता हो सकते हैं जो कि कांग्रेस से आप में आए हैं। बता दें कि छोटेपुर माझा इलाके में बड़ी भूमिका निभा सकते थे लेकिन उनके के जाने के बाद आप के पास कोई बड़ा सिख चेहरा नहीं रह गया है। छोटेपुर मामले से कयास लगाए जा रहे हैं कि आप को माझा में 20 सीटों का नुकसान झेलना पड़ सकता हैं।