वैक्सीन स्टोर व कॉल्ड चेन पॉइंट्स का रेनोवेशन पूरा

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। कोविड-19 वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए स्थापित एक जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर व 29 ब्लॉक स्तरीय कोल्ड चेन पॉइंट्स के रेनोवेशन का काम पूर्ण हो गया है। शासन से वैक्सीन सीधे जिला एमएमजी अस्पताल स्थित वैक्सीन स्टोर में आएगी। वहां उसे रेफ्रिजरेटर में निर्धारित तापमान पर सुरक्षित रखा जाएगा। सभी कोल्ड चेन प्वाइंटों में आई एल आर (आई लाइंड रेफ्रिजरेटर) दिए गए हैं। कोविड-19 वैक्सीन स्टोर से वैक्सीन बॉक्स में रखकर कोल्ड चेन पॉइंट पर वैक्सीन वैन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। वैक्सीन को मानक के अनुसार आईएलआर में सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद कोल्ड चेन पॉइंट से वैक्सीन को टीकाकरण स्थल को वितरित किया जाएगा। यह बातें कोविड-19 को सुरक्षित रखने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे की समीक्षा बैठक में सामने आई। समीक्षा बैठक में बताया गया कि प्रथम चरण में कुल लक्षित स्वास्थ्य कर्मियों (सरकारी व गैर सरकारी) की संख्या 20456 है तथा कोविड-19 टीकाकरण के लिए पूर्वनिर्धारित सत्र स्थलों की संख्या 82 है। जिला एमएमजी हॉस्पिटल में सरकार से 29 अतिरिक्त आईएलआर वैक्सीन के संरक्षण के लिए मिलेंगे जिनमें से चार आईएलआर प्राप्त हो चुके हैं। बाकी 25 आईएलआर जल्द प्राप्त होने की संभावना है। वर्तमान में जिला स्वास्थ्य विभाग के पास 44 आईएलआर 145 लीटर क्षमता वाले उपलब्ध हैं जिनमें अन्य बीमारियों से जुड़ी वैक्सीन को रखा जाता है। साथ ही 56 डीप फ्रीजर है। कोविड-19 को देखते हुए शासन से 29 आईएलआर अतिरिक्त दिए जा रहे हैं जिनकी क्षमता 225 लीटर है। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि वह कोविड-19 को आईएलआर एवं डीप फ्रीजर में रखने में विशेष सावधानी बरतें। मानको का अध्ययन कर सभी संबंधित अधिकारियों,डॉक्टर,नर्स,पैरामेडिकल स्टाफ एवं गोल्ड चेन के कर्मियों को प्रशिक्षण दिला उन्हें वैक्सीन के रखरखाव के संबंध में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं।