सचिन वाजे सीएफसी में भेजे गये

मुम्बई। अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे का तबादला नागरिक सुविधा केन्द्र (सीएफसी) में कर दिया गया है। सीएफसी शहर पुलिस की एक इकाई है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। मनसुख हिरन की मौत के मामले में वाजे का नाम सामने आने के बाद उनका तबादला किया गया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुम्बई स्थित घर के बाहर 25 फरवरी को एक वाहन में विस्फोटक पदार्थ मिला था। वह वाहन हिरन का था। ठाणे में हिरन का शव मिलने के बाद मामले में रहस्य और गहरा गया था। हिरन की पत्नी ने दावा किया था कि उनके पति ने नवम्बर में वाजे को अपनी कार दी थी, जिसे मुम्बई अपराध शाखा में तैनात रहे अधिकारी ने फरवरी के पहले सप्ताह में लौटाया था। सचिन वाजे को बुधवार को अपराध खुफिया इकाई से हटा दिया गया था। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सीएफसी वह इकाई है जो पासपोर्ट, विभिन्न लाइसेंस और अन्य जन संबंधित सेवाओं के लिए पुलिस की सहमति प्रदान करती है। मामले की जांच कर रहे महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने इस सप्ताह की शुरुआत में वाजे का बयान दर्ज किया था। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया था कि वाजे ने मनसुख हिरन की स्कॉर्पियो कार का उपयोग करने से इनकार किया है।