विनायक चतुर्थी आज: करें गणेश जी को प्रसन्न

फीचर डेस्क। हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह दो चतुर्थी तिथि आती हैं, जो भगवान गणेश को समर्पित होती हैं। शुक्ल पक्ष के अमावस्या के बाद आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं और कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने से संकटों का नाश होता है। भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्त इस दिन उपवास रखते हैं और श्रीगणेश की विधि-विधान से पूजा करते हैं। पूजा के दौरान पंचामृत, चंदन, लाल पुष्प, कुमकुम, अगरबत्ती, मोदक और दूर्वा आदि अर्पित करना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से भगवान श्रीगणेश मनोकामनाएं पूरी करते हैं। विनायक चतुर्थी को वरद चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं। इस महीने की विनायक चतुर्थी 17 मार्च 2021 (बुधवार) को यानि आज है। बुधवार को विनायक चतुर्थी पडऩे से इसका महत्व और बढ़ रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित होता है।