नई दिल्ली। एक बार फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने करीबी मैच में जीत दर्ज करते हुए डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया। टीम की यह जीत इसलिए खास है, क्योंकि 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय हैदराबाद का स्कोर 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 67 रन था। उस समय जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैच खत्म होने के बाद कप्तान वॉर्नर ने बताया है कि टीम ने कहां मैच को गंवा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है। इस हार पर कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि जॉनी बेयरस्टो का हिट विकेट और उनका रनआउट होना टीम को महंगा पड़ा। उन्होंने कहा, ‘पता नहीं कैसी प्रतिक्रिया दें। हम दोनों जम चुके थे, मेरा रन आउट होना, जॉनी का हिट विकेट होना और बीच के ओवरों में कुछ खराब शॉट से यह साफ हो गया अगर दो जमे हुए बल्लेबाज आखिर तक नहीं रहे तो आप मैच नहीं जीत सकते।’
लगातार तीसरा मैच हारी सनराइजर्स : कप्तान डेविड वॉर्नर चिंतित
