नई दिल्ली। पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई में खेले गए एक और रोमांचक मुकाबले में 13 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम आईपीएल 2021 प्वॉइंट टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पछाडक़र नंबर एक पोजिशन पर पहुंच गई है। इसके अलावा हैदराबाद की स्थिति अभी भी पहले की तरह ही है और टीम का खाला नहीं खुला है, जबकि टीम इस दौरान तीन मैच खेल चुकी है।
सनराइजर्स से जीत प्वॉइंट टेबल टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस
