राजनाथ करेंगे डीआरडीओ के कोविड अस्पताल का निरीक्षण

लखनऊ। रक्षामंत्री और सांसद राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ आएंगे। वह कोरोना से लोगों को बचाने के लिए डीआरडीओ द्वारा अवध शिल्पग्राम में और एचएएल द्वारा हज हाउस में तैयार कोविड अस्पताल का जायजा लेंगे। निरीक्षण करने के बाद वह वहीं से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 11 मई को सुबह 11:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह 11:45 बजे सरोजनीनगर स्थित हज हाउस में तैयार एचएएल कोविड हॉस्पिटल के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां पर एचएएल व राज्य सरकार के सहयोग से तैयार 255 बेड के कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अपराह्न 12:35 बजे अवध शिल्पग्राम पहुंचकर वहां शुरू हो चुके अटल बिहारी वाजपेई कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 1:05 बजे अवध शिल्पग्राम से चलकर सीधे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जमीनी स्तर पर सभी सुविधाओं का मुआयना करने में युद्धस्तर पर जुटे हैं। कोविड मरीजों को सुविधाएं समय से मिलें और किसी को बेड के लिए भटकना न पड़े इसके लिए हज हाउस में बनाया जा रहा अस्थाई कोविड अस्पताल भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस अस्पताल में 255 मरीज भर्ती हो सकेंगे। ड्राई रन के बाद की गई समीक्षा में सभी चीजें अस्पताल संचालन के लिए दुरुस्त पाई गई हैं। अब अस्पताल मरीजों की भर्ती के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है।