खाली ऑक्सीजन सिलेंडर जमा कराने का समय अब दोपहर 2:00 बजे तक

गाजियाबाद। जनपद में ऑक्सीजन की किल्लत धीरे-धीरे दूर होने लगी है। नगर निगम द्वारा पूरे जनपद को अपने विभिन्न जोनों से ऑक्सीजन सिलेंडरों की रिफिलिंग का काम प्रारंभ किए जाने से यहां की जनता में नई उम्मीद जगी है। नगर निगम द्वारा एक दिन पहले खाली सिलेंडर संबंधित व्यक्ति से जमा करवाया जाता है तथा उससे अगले दिन उसे ऑक्सीजन प्लांट से भरवा कर वापस उस व्यक्ति को दिया जाता है । वैसे नगर निगम द्वारा सिलेंडर के रिफिलिंग हेतु निर्धारित समय 36 से 48 घंटे का ही रखा गया है। नगर निगम द्वारा अब खाली सिलेंडर जमा करवाने के समय में बदलाव किया गया है । यह समय वर्तमान में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा गया है जबकि इससे पहले यह समय शाम 4:00 बजे तक का रखा गया था । समय की बचत हो जाने के कारण निगम अब उसी दिन जमा किए गए खाली सिलेंडर प्लांट को भेज दिया करेगा । उम्मीद की जाती है कि इससे समय की बचत होगी । हालांकि यह आश्चर्य की बात है कि जनपद में जहां कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा खाली सिलेंडरों की तत्काल रिफलिंग दी जा रही है वहां नगर निगम में इतनी लेट लतीफी क्यों ? जो व्यवस्था मरीजों की सहूलियत के लिए निजी संस्थाओं द्वारा अपनाई जाती है आखिर वह नगर निगम द्वारा क्यों नहीं अपनाई जा सकती ? जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 80 से नीचे हो उन मरीजों के लिए 1 दिन तो क्या 1 घंटे की प्रतीक्षा भी जानलेवा हो सकती है। बहरहाल नगर निगम द्वारा उठाया गया यह कदम काबिले तारीफ तो है ही ।