हरियाणा में भी 31 तक बढ़ा लॉकडाउन

डेस्क। हरियाणा में भी लॉकडाउन का असर दिखना शुरू हो गया है। राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। हरियाणा सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य में 31 मई सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन की पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं।
लॉकडाउन से पहले हरियाणा में रोजाना कोरोना के 15,000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे। यह संख्या अब घटकर 5-6 हजार पर आ गया है। हालांकि मौत के आंकड़े सरकार की टेंशन बढ़ा रहे हैं। इस स्थिति में सरकार लोगों को किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। यही वजह है कि सरकार ने लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है।