गाजियाबाद। एक महत्वपूर्ण वर्चुअल मीटिंग में देश के प्रमुख व्यापारिक संगठन इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) ( इटवा ) जनपद में होने वाले व्यापार एवं उद्योग जगत से जुड़े रहने वाले समस्त उद्योगों एवं व्यापारियों की कोरोना महामारी के लॉक डाउन की वजह से हुई वास्तविक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। संगठन के सभी उच्च अधिकारियों द्वारा चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यापारियों तथा उद्यमियों की विकट परिस्थितियों से अवगत करवाने का निर्णय लिया गया । इसके अलावा इस मीटिंग में देश तथा प्रदेश में लॉकडाउन की वजह से बंद हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों के विद्युत बिलों के फिक्सड चार्ज माफ करवाने के संबंध में भी चर्चा की गई। इसके अलावा विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा अलग-अलग व्यापारियों को तीन श्रेणियों में विभाजित कर सप्ताह में 2 दिन पूरे समय के लिए प्रत्येक व्यापार को खोले जाने को लेकर भी चर्चा की गई । इसमें कहां गया की अनुमति मिलने पर सभी व्यापारी तथा उद्योगपतियों के लिए यह राहत की बात होगी जिससे वे कोरोना संकट से जूझते हुए अपने परिवार तथा कर्मचारियों का पालन पोषण कर सकेंगे। साथ ही इसके कारण बाजारों तथा उद्योगों में भीड़ भाड़ ना होने के कारण संक्रमण का खतरा भी कम हो सकेगा। इसके साथ ही व्यापारियों को आइटीआर तथा बैंकिंग के आधार पर आर्थिक सहायता भी दी जानी चाहिए जिससे अपने ध्वस्त हुए कारोबार तथा व्यापार को वह फिर से चला पाने में सक्षम हो। व्यापारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए उन्हें वैक्सीनेशन की सहूलियत भी दी जानी चाहिए। अंत में इस बैठक में कोरोना की दूसरी लहर में जान गवा चुके व्यापारी भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सप्ताह में दो-दो दिन सभी तरह के व्यापार खोलने की अपील
