केरला हाउस में बीफ पर हो कड़ी कार्यवाही: विहिप

Hindu-jagran-samitiनई दिल्ली। दिल्ली के केरला हाउस में बीफ परोसे जाने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने कड़ी कार्यवाही कि मांग करते हुए विश्व हिन्दु परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महा सचिव डा. सुरेन्द्र जैन ने कहा कि एक ओर जहां सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस द्वारा तुरंत केरल हाउस पहुंचना सराहनीय है वहीं बीफ का सेम्पल न लिए जाना और दोषियों को न पकड़ा जाना आश्चर्य जनक भी है। उन्होंने कहा कि वैसे तो पूरी दिल्ली में बीफ प्रतिबंधित है किन्तु एक सरकारी मेस में इसका रखा जाना (चाहे मीनू में ही सही) और अधिक घोर निंदनीय व गैर कानूनी है। डा. जैन ने मेस के मीनू में बाकी सभी व्यंजनों के नाम अंग्रेजी में किन्तु बीफ फ्लेस शब्द मलयालम में लिखे जाने को एक गहरा षडयंत्र करार दिया है। बीफ शब्द के कुतार्किक अर्थों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया भर के शब्द कोशों में बीफ का एक ही अर्थ है गौ वंश का मांस। अत: मीनू में बीफ का इस्तेमाल शरारत पूर्ण कार्य है। केरल विधान सभा में विपक्ष के नेता वीएस अच्युतानंदन के उस बयान को जिसमें उन्होंने सांड को हिन्दुओं का बाप बताया था, को भी हिन्दू आस्थाओं पर कुठाराघात करार देते हुए हिन्दू द्रोहियों को चेताया है।