बागी आईएएस अफसर की सड़क से सरकार तक लड़ाई

spsinghलखनऊ। पिछले ढाई महीने से वेटिंग में चल रहे 1982 बैच के यूपी के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने राजनेताओं और सरकारों की गलत नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। वे सार्वजनिक स्थलों और रेस्टोरेंट में बदलाव चाह रहे युवाओं से मिल रहें है। पहले नकल विरोधी अभियान चला कर चर्चा में आने और माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव की कुर्सी गंवा चुके आईएएस अफसर को बागी का खिताब दे रहे है। सिंह ने कहा, सरकार ने मेरा ऑफिस तो छीन ही लिया है और मैं देश और प्रदेश के भले के लिए जनअभियान चला रहा हूं इसलिए मुझसे रोजाना कई लोग मिलते हैं। लोगों से मिलने के लिए एक जगह चाहिए, इसलिए मैंने पराग बूथ को नया ठिकाना बनाया है। सूर्य प्रताप रोजाना नीली बत्ती लगी कार से पराग बूथ आते हैं। उनके साथ एक ड्राइवर और अर्दली भी रहता है। सूर्य प्रताप सिंह वास्ट नामक एक संस्था भी चला रहे हैं, जिसके तहत वह रोजाना पराग बूथ में बैठकर लोगों से मिलते-जुलते हैं।