योगेन्द्र का आरोप: राष्ट्रव्यापी सूखे का केन्द्र यूपी

????????????????????????????????????
????????????????????????????????????

लखनऊ। स्वराज्य अभियान के संयोजक योगेन्द्र यादव का कहना है कि बुंदेलखंड के घाव गहरे होते जा रहे हैं। आने वाले दिनों में बुंदेलखंड का सूखा अकाल में बदल सकता है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री से मिलने से पहले अभियान के सदस्यों के साथ पत्रकारों से बातचीत में योगेन्द्र यादव ने यह आशंका जताई है। योगेन्द्र ने कहा कि राष्ट्रव्यापी सूखे का केन्द्र यूपी है। 45 प्रतिशत कम बारिश होने पर भी प्रदेश में सूखे की घोषणा नहीं की जा रही है। वहीं एमपी, महाराष्ट्र और कर्नाटक में यह प्रतिशत यूपी से कम होने के बावजूद सूखे की घोषण हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद्यान्न का गहरा संकट है। बुंदेलखंड के एक इलाके में घास की रोटी खाने तक की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि सूखा प्रभावित राज्यों का संवेदना यात्रा के जरिए अभी तक के अध्ययन में बुंदेलखंड की स्थिति सबसे दयनीय है। यहां के सात जिलों के दो सौ गांव में अध्ययन कर सूखे की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार होगी। दीपावली के पहले यह रिपोर्ट जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ बुंदेलखंड में पीने के पानी की समस्या, जानवरों के चारे, रोजगार और भोजन के संबंध में अध्ययन करेंगे।