किताबों की जगह नौनिहालों के हाथ में थमा दिया झाडू

children sweeping

सुलतानपुर। विकास क्षेत्र धनपतगंज के ऐंजर नवीन प्राथमिक पाठशाला में प्रधानाध्यापक ने छात्रों के हाथ में कलम की जगह झाडू़ थमाया। शासनादेश एवं सर्व शिक्षा अभियान के नियमों कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जिम्मेदारी की बलि चढ़ाकर शिक्षा विभाग व जिलाधिकारी के आदेशों को भी चुनौती दे डाली। शिक्षा क्षेत्र धनपतगंज के ऐंजर नवीन प्रा.पा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार कुशवाहा ने छोटी-छोटी छात्राओं को झाड़ू थमाकर प्रात: साढ़े नौ बजे विद्यालय प्रागंण की सफाई का जिम्मा दे दिया है। छात्राओं ने बताया कि यहां सफाई कर्मी नहीं आता है व सफाई कार्य बच्चों, छात्र, छात्राओं से करवाया जाता है। गौरतलब हो कि साढ़े नौ बजे तक प्रधानाध्यापक विद्यालय में उपस्थित भी नहीं थे। सर्व शिक्षा अभियान तथा उत्तर प्रदेश शासन और जिले के आलाधिकारियों के आदेशों एवं नियम कानून की धज्जियां उड़ाने का गैर जिम्मेदाराना कार्य जिस तरह अध्यापक सम्पन्न करवा रहे उससे स्पष्ट होता है कि अध्यापक शिक्षण कार्य के बजाय अब छात्रों से कार्य लेना शुरू कर दिये है।