वल्र्ड बैंक की लिस्ट में भारत की जंप

modi bhopalनेशनल डेस्क। वल्र्ड बैंक की ईज ऑफ डूडंग ने लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत ने 12 स्थानों का जंप लगाया है। इससे पहले भारत 142वें नंबर था, लेकिन ताजा रैंकिंग में भारत 130वें स्थान पर आ गया है।
वल्र्ड बैंक के टॉप इकोनॉमिस्ट और सीनियर वीपी कौशिक बसु ने कुछ सुझाव देते हुए कहा कि यदि भारत इन्हें लागू करता है तो वह जल्द ही बिजनेस लिस्ट के टॉप 100 देशों की सूची में शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत को जीएसटी को जल्द ही लागू करना चाहिए। इसके साथ ही ब्यूरोक्रेटिक में कटौती और इकोनॉमिक रिफॉर्म को जारी रखता है, तो यह उसके लिए फायदेमंद होगा। इस रिपोर्ट में सिंगापुर ने सबसे शीर्ष पर अपना कब्जा किया हुआ है। वहीं सिंगापुर के बाद न्यूजीलैंड, डेनमार्क, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, ब्रिटेन और अमरीका का नंबर आ रहा है। वहीं व्यापार के मामले में चीन 84 वें स्थान पर बना हुआ है, जबकि पाकिस्तान को 138 वां स्थान मिला है।