वोट डालने पहुंचे सीएम नीतीश का जमकर विरोध

voter biharपटना। बिहार की 50 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। तीसरे चरण के महासमर में 808 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। सुबह आठ बजे तक राज्य में करीब 5.59 फीसद मतदान हो चुका था। अभी तक करीब 14 फीसद वोट डाले जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं बख्तियारपुर के मॉडल बूथ पर वोट डालने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार का मतदाताओं ने जमकर विरोध किया। वोटरों ने इस दौरान नीतीश के खिलाफ नारेबाजी भी की है।
फिलहाल सुबह से ही बूथों पर कतार लगने लगी है। अभी तक का मतदान शांतिपूर्ण है। आरंभिक दौर में कई जगह ईवीएम खराब मिले हैं। इस बीच हाजीपुर के बसावन सिंह इनडोर स्टेडियम स्थित आदर्श मतदान केंद्र में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने से वहां प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी नाराज हैं।मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन बख्तियारपुर के मॉडल बूथ 204 पर बंदरों ने हमला कर दिया है। अचानक की चहल-पहल से बंदर आतंकित हो गए और उन्होंने मतदाताओं पर हमला कर दिया। मतदान में बाधा पहुंचाने पर गोली मार देने के आदेश से लैस सुरक्षाकर्मी भी बंदरों के डर से भागते नजर आ रहे हैं। जिले में बोगस पोलिंग की आशंका वाले दियारा क्षेत्र के बूथों पर वीडियोग्राफी होगी। 210 बूथों पर मतदान का सीधा प्रसारण लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से देखा जा सकेगा। मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, दानापुर और मनेर के दियारा और टाल क्षेत्र में घुड़सवार पुलिस के साथ केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। पालीगंज और मसौढ़ी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में केंद्रीय अद्र्ध सैनिक बलों को सुरक्षा का कमान सौंपा गया है। नक्सल प्रभावित दोनों विधानसभा क्षेत्र में 4 बजे तक वोट डालेंगे।