सपा एमएलसी देवेन्द्र की सलाह: यूपी के सीएम को बदलो

sp-mlc-devendra-singh (1)

लखनऊ। यूपी में सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी में अब अंदरूनी कलह तेज हो गयी है। पार्टी की कलह कई बार सार्वजनिक मंचो पर भी नजर आई है। जिसके बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और उनके मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश यादव को सफाई देनी पड़ी थी। लगातार पार्टी में अखिलेश की काबिलियत को लेकर हमले हुए है। मुलायम की डांट फटकार के बाद लोगों ने खुलकर बोलना तो बंद कर दिया लेकिन गाहे बगाहे वह अपना दर्द बयां कर देते है। पार्टी के एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने एक बार फिर अखिलेश नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाये है। देवेन्द्र यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होंने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह को यहां तक सलाह दे डाली कि यूपी की कमान किसी दूसरे को सौंपी जाय। अखिलेश यादव को कमजोर कैप्टन बताते हुए देवेन्द्र ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह से अनुरोध किया है कि पार्टी को जीवित रखने के लिए सरकार के कैप्टन को बदला जाए। अखिलेश के बजाय कौन मुख्यमंत्री पद के लिए बेहतर है, इस सवाल पर देवेन्द्र ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह) जिसे चाहे उसे मुख्यमंत्री बनाने के लिए वह सक्षम हैं। मालूम हो कि सपा एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पार्टी द्वारा अनुशासनहीनता के आरोप में जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का फेसबुक पर जबाब दिया है। देवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर नोटिस का जबाब देते हुए लिखा है.. माननीय मुख्यमंत्री जी, अन्याय और शोषण के खिलाफ, संघर्ष की कोख से समाजवादी पार्टी का और समाजवादी आंदोलन का जन्म हुआ है। डा. लोहिया और आदरणीय मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के रास्ते पर चलना यदि सरकार विरोधी है तो बिना समय गवायें मेरे खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जानी चाहिए अन्यथा गोरखपुर में बासुडीहा और सीसायल में गुन्डई करने वाले एस एस पी गोरखपुर और उसके थानेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जानी चाहिए।