लखनऊ। पंचायत चुनाव की मतगणना से ठीक एक दिन पहले 31 अक्टूबर को बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ पहुंच रही हैं। जाहिर है कि वह पंचायत चुनावों को लेकर उत्सुक हैं कि आखिर विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे पंचायत चुनाव का संकेत क्या दे रहा है। जानकारी के अनुसार मायावती इस दौरान अपने कैडर से जुड़े लोगों से मिलेंगी। मायावती लखनऊ में पत्रकारों से भी वार्ता करेंगी और प्रदेश और केन्द्र सरकार पर हमला बोलेंगी। सूत्रों के अनुसार मायावती इस दौरान पंचायत चुनावों की थाह लेने के लिए पार्टी क्वार्डीनेटरों से मिलेंगी और चुनाव के बारे में जानकारी के साथ ही आने वाले ग्राम प्रधान चुनाव की तैयारियों के बारे में मंथन करेंगी। मालूम हो कि पंचायत चुनाव में बसपा ने पार्टी स्तर पर भागेदारी नहीं की है।