पंजाब के 1हजार गांवों को अपने नेटवर्क से जोड़ेगा अमूल

Amul milkबिजनेस डेस्क। अमूल यानि गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड पंजाब के गांवों से दूध खरीदने जा रहा है। पंजाब के 1000 गांवो से दूध खरीदने वाला है। यह भी कहा जा रहा है कि अमूल के इस कदम से किसानों को 2 हजार करोड़ का वार्षिक लाभ होने वाला है।
अमूल संघ के द्वारा भटिंडा और खमानो में दुग्ध प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना करने की घोषणा भी की है। संगठन के प्रबंधक ने यह भी कहा है कि हमारे द्वारा 1000 गाँवो को जोडऩे का काम किया जाना है और प्रत्येक गांव में इसके लिए 15 लाख रूपये का निवेश किया जाना है, यानी कि सभी गांवों को मिलाकर हम 150 करोड़ रूपये केवल दूध की खरीदी के लिए निवेश करने जा रहे है।
योजना है कि प्रत्येक गांव के लगभग 100 परिवारों से करीब 2000 लीटर दूध लिया जाना है। पंजाब में जहां एक तरफ 2.70 करोड़ लीटर दूध का उत्पादन किया जाता है वहीं करीब 1.60 करोड़ लीटर दूध बच जाता है। बचे हुए दूध में से 50 प्रतिशत दूध की खरीद संगठित सेक्टर के द्वारा कर ली जाती है और फिर इसमें से 15 प्रतिशत दूध सहकारिता क्षेत्र के उपयोग में ले लिया जाता है।