अखिलेश सरकार की छवि धूमिल कर रहें बसपा-भाजपा: चौधरी

leader-rajendra-chaudhry

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि जब से अखिलेश यादव ने प्रदेश के नेतृत्व की कमान सम्हाली तो तमाम समस्याएं और चुनौतियां सामने थी। पूर्ववर्ती बसपा सरकार से पंगु प्रशासन, खाली खजाना और कर्ज की विरासत मिली थी। लोकतंत्र का दम घुट रहा था। अखिलेश यादव ने तब लोकतंत्र की बहाली के साथ तय किया कि अब जनता की गाढ़ी कमाई जनता के कल्याणकारी कामों में ही खर्च की जाएगी। उसका दुरूपयोग पार्को, स्मारकों में नहीं होगा।
मुख्यमंत्री के विकास के रास्ते में सांप्रदायिक ताकतों ने हर तरह से अवरोध पैदा किया। सामाजिक सद्भाव बिगाडऩे की साजिशें रची। भाजपा का रवैया इस सम्बन्ध में सबसे ज्यादा आपत्तिजनक रहा हैं। उसके नेताओं ने कानून व्यवस्था को बिगाडऩे और सामाजिक तानाबाना को तोडऩे में कोई कसर नहीं रखी। समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते ही कट्टरपंथी सांप्रदायिक ताकतें अपनी मनमानी नहीं कर सकी और उन्हें शिकस्त खानी पड़ी। प्रदेश की तरक्की विपक्ष से देखी नहीं जा रही है। हताशा, निराशा और कुंठा में वे अनर्गल बयानबाजी कर निराधार आरोप लगाते हैं। अपने गुनाह छुपाने के लिए बसपा-भाजपा नेता समाजवादी सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश करते हैं।