जनवरी से मंहगा हो जायेगा हवाई सफर

plane

बिजनेस डेस्क। सरकार ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए सभी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय यात्रा के टिकटों पर 2 प्रतिशत शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है जिससे हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी। यह प्रस्ताव, राष्ट्रीय नागर विमानन नीति के संशोधित मसौदे का हिस्सा है और इसे जनवरी, 2016 से लागू किया जाएगा। इस अतिरिक्त शुल्क से हवाई किराए बढऩे की चिंता है, इंडिगो और स्पाइसजेट सरीखी अग्रणी विमानन कंपनियों ने कहा कि इस कदम से क्षेत्रीय हवाई संपर्क के लिए ढांचागत विकास में मदद मिलेगी और लागत में कमी आएगी। बहु-प्रतीक्षित नागर विमानन नीति का मसौदा जारी करते हुए नागर विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने की दिशा में कई उपायों का प्रस्ताव किया। इसमें टिकटों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का प्रस्ताव भी शामिल है। एजेंसी