डॉन राजन आयेगा भारत: सीबीआई आज होगी रवाना

chhota-rajan-new-नई दिल्ली। इंडोनेशिया में गिरफ्तार छोटा राजन को भारत लाने की तैयारियों के तहत आज सीबीआई बाली के लिए रवाना होगी। इसमें सीबीआई और मुंबई पुलिस के कुल आठ सदस्य हैं। छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार की तरफ से उसे डिपोर्ट कर भारत लाने की कोशिशें चल रही हैं। इससे पहले बाली में भारतीय उच्चायोग के फस्र्ट सेक्रेटरी संजीव अग्रवाल ने बाली में छोटा राजन से मुलाकात की। अग्रवाल राजन से मिलने वाले पहले भारतीय अधिकारी भी हैं।
एजेंसियां