फेसबुक का अभियान: एंड्रायड पकड़ो, छोड़ो आईफोन

facebookबिजनेस डेस्क। फेसबुक के कर्मचारी अब आईफोन का इस्तेमाल छोड़ एंड्रायड की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन वो ऐसा अपनी स्वेच्छा से नहीं कर रहे हैं बल्कि चीफ प्रोडक्शन ऑफिसर क्रिस कॉक्स की तरफ से दिए गए सख्त निर्देश के चलते एंड्रायड फोन को अपना रहे हैं।
कॉक्स ने वायर्ड डॉट कॉम के जरिए  मीडिया से कहा कि मैने लोगों की वजह से अपनी पूरी टीम को एंड्रायड का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया है जो प्राय: आईफोन को ज्यादा पंसद करते होंगे। कॉक्स ने कहा कि अगर आप ये सोचते हैं कि ये फेसबुक ने ये फैसला एप्पल से प्रतिशोध के चलते लिया है तो ऐसा नहीं है और ना ही गुगल के साथ दोस्ती के चलते लिया है। यह लिया गया एक व्यवहारिक फैसला है। दरअसल, विकासशील देशों में फेसबुक के नए उभरते बाजार में वहां के ज्यादातर उपभोक्ता सोशल मीडिया का इस्तेमाल एंड्रायड डिवाइस पर करते हैं ना कि आईफोन पर। ऐसी स्थिति में, जब फेसबुक दुनिया में अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बढाना चाहता है, कॉक्स का कहना है कि हम ये चाहते हैं कि दुनिया के सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म पर फेसबुक उपभोक्ताओं का कैसा अनुभव है इसकी हकीकत हमें भी चल पाए। इस निर्देश से ये साफ जाहिर होता है कि फेसबुक किस तरह से अपने उभरते नए बाजार को लेकर संजीदा है। फेसबुक अब उन लोगों पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा है जो हाल में ही ऑन लाइन जुड़ा है ये फिर जुडऩेवाला है और कॉक्स चाहते हैं कि उनके लोग इन ऑनलाइन फ्रेशर्स की जरुरतों को जान सके।