नई दिल्ली। जन लोकतांत्रिक गणतंत्र अल्जीरिया के राष्ट्रीय दिवस 1 नवंबर पर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वहां की सरकार और लोगों को अपनी शुभकामनाएं व बधाई दी है। अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्दुल अजीज बोतेफ्लीका को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत सरकार, भारत की जनता तथा स्वयं मेरी तरफ से आपको व अल्जीरिया के लोगों को राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए मुझे अत्यंत खुशी हो रही है।भारत और अल्जीरिया के बीच मधुर मित्रवत रिश्ता रहा है। भारत, अल्जीरिया के साथ अपनी साझेदारी को उच्च प्राथमिकता देता है। भारत व अल्जीरिया के बीच राजनीतिक, आर्थिक व व्यापारिक संबंधों में संतोषजनक वृद्धि है। भारत व अल्जीरिया का अपने लोगों के लिए स्थायी विकास व समेकित आर्थिक वृद्धि का एक जैसा लक्ष्य है। मुझे इस बात पर संतुष्टि है कि बहुत सी भारतीय कंपनियां अल्जीरिया में निवेश कर रही हैं। हमारे आपसी लाभकारी सहयोग को और प्रगाढ़ करने के लिए कई अन्य कदम उठाए गए हैं।