योग गुरु रामदेव ने रांची में डाला डेरा: 7 नवम्बर तक चलेगा शिविर

रांची। योग गुरु बाबा रामदेव के लिए आज से योग एवं ध्यान शिविर के लिये पंडाल सज चुका है। यह शिविर सात नवम्बर तक चलेगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। लगभग दस वर्षों के बाद रांची में योग गुरु बाबा रामदेव का शिविर आयोजित किया जा रहा है। पतंजलि योग समिति महिला पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान, युवा भारत एवं किसान पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन किया गया है। बाबा रामदेव के इस शिविर में एक साथ हजारों लोग योग एवं ध्यान कर सकेंगे। इस शिविर को लेकर काफी उत्साहित है। विदित हो कि बाबा रामदेव को योग, आयुर्वेद, राजनीति एवं कृषि के क्षेत्र में योगदान के लिये जाना जाता है। अपने सामूहिक योगा शिविरों के माध्यम से योग को लोकप्रिय बनाने के लिए भी बाबा रामदेव को जाना जाता है। बाबा रामदेव ने पतंजलि ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन की स्थापना की। बाबा रामदेव सक्रिय राजनीति में नहीं है परन्तु राजनीतिक मुद्दों पर वह खुलकर बगैर लाग लपेट के अपने विचार व्यक्त करते हैं।
बाबा रामदेव (रामकृष्ण यादव) का जन्म हरियाणा में हुआ था। रामयादव एवं गुलाबी देवी के पुत्रबाबा रामदेव ने अनेक गुरुकुलों में भारतीय स्क्रीप्चर, योग एवं संस्कृत की शिक्षा प्राप्त की। वह संन्यासी बन गए और अपना नाम बाबा रामदेव रख लिया। हरियाणा के जिंद जिले में स्थित कलश गुरुकुल में रहने के दौरान बाबा रामदेव ने ग्रामीणों को योग का प्रशिक्षण दिया। कुछ समय तक ही उन्होंने योग का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया। इसके बाद बाबा रामदेव हरिद्वार चले आए और वहां गुरुकुल कांगड़ी में प्राचीन स्क्रीप्चर्स की शिक्षा ली। 1995 में उन्होंने दिव्य योग मंदिर की स्थापना की। 2003 में आस्था चैनल पर बाबा रामदेव का योग कार्यक्रम आने लगा जो काफी लोकप्रिय रहा। इसके बाद बाबा रामदेव के भक्तों की संख्या बढऩे लगी। भारी संख्या में लोगों तथा सेलिब्रेसियों ने बाबा रामदेव के योग शिविर में भाग लेना शुरू किया। बाबा रामदेव ने बिग बी.अमिताभ बच्चन एवं फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को भी योग का प्रशिक्षण दिया। शिल्पा शे_ी आज भी नियमित रूप से योगा कर अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त रखते हैं। बाबा रामदेव ने अमेरिका, जापान एवं ब्रिटेन में भी योग का प्रशिक्षण दिया। 2006 में बाबा रामदेव को संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में कोफी अन्नान ने गरीबी दूर करने के विषय पर व्याख्यान देने के लिये बुलाया था। पाकिस्तान में योगा के चेहरे के रूप में जाने जाने वाले योगी हैदर बाबा रामदेव के सहयोग से पाकिस्तान में योगा को लोकप्रिय बनाना चाहते हैं। योगी हैदर पाक में काफी लोकप्रिय है। बाबा रामदेव ने पतंजलि योग पीठ की स्थापना की जिसका कई देशों में विस्तार किया गया। बाबा रामदेव ने 2010 में भारत स्वाभिमान नामक राजनीतिक पार्टी बनाने की योजना की घोषणा की और अगले राष्ट्रीय चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लडऩे की भी बात कही। एक वर्ष बाद ही बाबा रामदेव ने कहा कि उनका राजनीतिक पार्टी बनाने का कोई इरादा नहीं है और वह सीधे तौर पर राजनीति से नहीं जुड़ेंगे लेकिन राजनीति को प्रभावित करने के लिये जमीनी स्तर पर काम करेंगे। 2014 में बाबा रामदेव ने अपना मन पुन: बदला और 2014 के आम चुनाव में कुछ सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का मन बनाया परन्तु इसी बीच उन्होंने नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि वह एक अच्छे प्रधानमंत्री होंगे। बाबा रामदेव को हरियाणा सरकार ने ब्रैंड एम्बेस्डर बनाया और मंत्री और मंत्री का दर्जा देने की घोषणा की। बाबा रामदेव ने अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया लेकिन बाद में वह इससे अलग हो गये। बाबा रामदेव की रांची यात्रा से हजारों योग प्रेमियों को फायदा होगा।