कांग्रेस का यूनिटी मार्च: प्रेसिडेंट को सौंपा ज्ञापन

congress march 3 novनई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में मंगलवार को देश में बढ़ती असहिष्णुता और हिंसा के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए कांग्रेस ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया। इस विरोध मार्च की अगुवाई। राष्ट्रपति को सौंपे अपने ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है कि सामाजिक और साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने के लिये विनाशकारी अभियान चलाया जा रहा है। इस विरोध मार्च में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए। इससे पहले सोनिया गांधी ने सोमवार की शाम राष्ट्रपति से मुलाकात भी की। मुलाकात के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से सरकार की नीतियों और देश में स्थिति पर चर्चा की। कांग्रेस असहिष्णुता के मुद्दे पर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर एनडीए सरकार को कठोर सलाह देने की आग्रह करेगी। असहिष्णुता के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधती रही है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में सरकार के गठन के बाद असहिष्णुता बढ़ी है। लोगों का एक-दूसरे पर भरोसा कम हुआ है। पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाएं इसकी मिसाल है।