एच1एन1 इंफ्लूएंजा के मरीजों से निपटने के लिए तैयारियां पूरी: जेपी नड्डा

j p naddaनई दिल्ली। एच1एन1 इंफ्लूएंजा के मामलों से निपटने की विभिन्न अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने सफदरजंग अस्पताल और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल का दौरा किया। दौरे पर पहुंचे नड्डा ने अस्पतालों के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौसमी इंफ्लूएंजा से पीडि़त प्रत्येक व्यक्ति के इलाज का प्रावधान सुनिश्चित किया जाये। साथ ही ऐसे मरीजों को उचित परामर्श दिया जाये और एक भी मरीज इलाज से वंचित न रहने पाये।
नड्डा ने कहा इन अस्पतालों में एच1 एन1 के लिए निर्धारित बिस्तरों की संख्या में काफी वृद्धि की गई है। यदि आवश्यकता पड़ी, तो और भी बिस्तर उपलब्ध कराये जायेंगे। एच1एन1 का कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रहने पाये और जिस किसी को भी अस्पताल में भर्ती किये जाने की जरूरत है, उसे अस्पताल में भर्ती किया जाये। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सर्दियों के मौसम में एच1एन1 इंफ्लूएंजा के मामले सामान्यत बढ़ जाते है। आज का दौरा हमारे अस्पतालों में इससे निपटने की तैयारियों की जायजा लेने के लिए था। हम बिस्तरों और वेंटीलेटर्स की संख्या बढ़ा रहे हैं। दवाइयों, परीक्षण किट्स और चिकित्सा उपकरण मौजूद हैं और हम एच1एन1 इंफ्लूएंजा के मरीजों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।