मुलायम परिवार में अंतर्कलह से नहीं बंट पा रहे मंत्रियों को विभाग: बीजेपी

bjp

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि सूबे की सपा सरकार के मंत्रियों के विभाग में फेरबदल और नए मंत्रियों के विभागों में फेरबदल को एक सप्ताह चार दिन से ज्यादा गुजर गया है लेकिन सीएम अखिलेश यादव द्वारा विभागों का बंटवारा करने में की जा रही देरी उनकी लाचारी जाहिर कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि दागी मंत्रियों को हटाने के मामले में न तो मुख्यमंत्री की चली और न ही नए मंत्रियों को अपने मंत्रिपरिषद में शामिल करने में ही। मंत्रियों के बीच विभाग बंटवारे को लेकर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के परिवार में ही होड़ मच गई है। इसी पारिवारिक अंतर्कलह के चलते मुख्यमंत्री, मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर नहीं कर पा रहे हैं। यही कारण है कि एक दर्जन से अधिक विभागों में कोई मंत्री न होने से अराजकता की स्थिति है। चन्द्रमोहन ने कहा कि जिन विभागों में गड़बड़ी के चलते इनके मंत्रियों से विभाग छीन लिया गया था वहां पर अभी तक किसी मंत्री की तैनाती न होने से अधिकारी निरंकुश हो गए हैं। इसी की पुष्टि तब हुई जब शाहजहांपुर के जिला पूर्ति अधिकारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इन विभागों में भ्रष्टाचार और चरम पर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्योहार निकट है। यही वह समय जब जब स्वास्थ्य विभाग, खाद्य व रसद विभाग जैसे विभागों की सबसे अधिक सक्रियता की जरूरत होती है। इन विभागों में मंत्री न होने का खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। दीपावली में दुर्घटनावश पटाखों से जलने वाले मरीजों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अभी तक डॉक्टरों को कोई आदेश जारी नहीं कर पाया है जबकि त्योहार के नजदीक आते ही खाद्य एवं रसद विभाग में कालाबाजारी ने जोर पकड़ लिया है।