पीएम मोदी बोले: भ्रष्टाचार तभी होगा कम जब योजनाओं में आएगी तेजी

The Prime Minister, Shri Narendra Modi chairing seventh interaction through PRAGATI - the ICT-based, multi-modal platform for Pro-Active Governance and Timely Implementation, in New Delhi on November 04, 2015.

नई दिल्ली। प्रगति के माध्यम से अपनी सातवीं वार्ता की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने जन धन योजना से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने जन धन खातों के माध्यम से जनता को उपलब्ध लाभों के बारे में, विशेष रूप से मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों को शिक्षित बनाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ने रेलों में, विशेष रूप से सफाई से संबंधित मुद्दों के बारे में शिकायतों की समीक्षा की उन्हें रेलवे स्टेशनों और रेलगाडिय़ों में सफाई सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने भारत बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के कार्य में हुई प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के किसी मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता, उन्होंने बांग्लादेश से लगती हुई सीमा वाले पांच राज्यों के मुख्य सचिवों से इस परियोनजा को जल्दी से जल्दी पूरा करने हेतु कार्य करने के लिए कहा। मोदी ने राजमार्ग, रेल, विद्युत, कोयला और जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और गोवा सहित अनेक राज्यों में फैले विमानपत्तन क्षेत्रों में बुनियादी ढ़ांचे की परियोजनाओं की प्रगति के बारे में अद्यतन जानकारी मांगी। आधार कार्ड नामांकन की प्रगति की समीक्षा करते हुए पीएम सभी मुख्य सचिवों से कहा कि जन धन खातों और आधार कार्डों की कार्यप्रणाली के माध्यम से संभव सीमा तक लाभ उपलब्ध कराये ताकि भ्रष्टाचार कम किया जा सके और लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।