विज्ञापन पर चुनाव आयोग सख्त: पार्टियों को हिदायत

election comi

नई दिल्ली। बिहार चुनाव में विज्ञापन को लेकर उठे विवाद और राजनैतिक दलों की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है। आयोग ने बिहार में सभी राजनीतिक दलों के लिए आदेश जारी किया है कि आयोग की अनुमति के बिना गुरुवार को समाचार-पत्रों में कोई विज्ञापन नहीं छपेगा। गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से दिए गए विज्ञापन में गाय के मुद्दे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनके सहयोगी नेता लालू यादव पर निशाना साधा गया। इस विरोध में महागठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग में विज्ञापन की शिकायत की थी। महागठबंधन की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने बुधवार को नया आदेश दिया है। वहीं बीजेपी ने चुनाव आयोग के इस आदेश अपनी टिप्पड़ी भी की है।