हल्के में निपटाये गये राजा: गोप, पंडित सिंह का बढ़ा रुतबा

mulayam-akhilesh-योगेश श्रीवास्तव
लखनऊ। विस्तार के चार दिन बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल जिन मंत्रियों को विभाग बाटे उनमें जहां स्वतंत्र प्रभार वाले कुछ राज्यमंत्रियों को महत्वपूर्ण विभाग दिए तो उन नौ मंत्रियों के जिनके विभाग छीने थे उनमें से कुछ तो पहले से बेहतर और कुछ को महत्वहीन विभाग देकर उनकी हैसियत का एहसास करा दिया है। स्वास्थ्य विभाग अब मु यमंत्री के पास ही रहेगा अभी तक यह विभाग अहमद हसन के पास था अब राज्यमंत्री के रूप में स्वास्थ्य विभाग डा.शिवप्रताप यादव देखेंगे। अवधेश प्रसाद जो अभी तक समाज कल्याण मंत्री थे उन्हे इस बार होमगार्ड और प्रांतीय रक्षक दल विभाग दिया गया है। अवधेश प्रसाद इससे पहले मुलायम सिंह यादव के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रहे है लेकिन यह पहला मौका है जब उन्हे इतना हल्का विभाग दिया गया है। इसी तरह बलराम यादव जो कभी मुलायम सिंह यादव की सरकार में स्वास्थ्य और अखिलेश मंत्रिमंडल मे ंपंचायती राज तथा कारागार मंत्री रहे अब उन्हे माध्यमिक शिक्षा विभाग थमा दिया गया है। विभागों के बटवारे में जहां रघुराज प्रताप सिंह की अपेक्षा विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह तथा अरविंद सिंह गोप को खासी तबज्जो दी गई है। रघुराज प्रताप सिंह को स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं नागरिक सुरक्षा जैसा विभाग देकर उन्हे उनकी राजनीतिक हैसियत बता दी गई है तो विनोद कुमार सिंह और अरविंद सिंह गोप को क्रमश: कृषि और ग्राम्य विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग देकर रघुराज प्रताप सिंह को अपने बारे में कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया है। दुर्गा यादव से परिवहन विभाग लेकर उन्हे वन विभाग देकर उनका रूतबा बरकरार रखा गया है तो मंत्रिमंडल में शामिल नए चेहरे बलवंत सिंह रामूवालिया को कारागार विभाग देकर मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को उनके राजनीतिक कद का एहसास करा दिया है। विभागों के बटवारे में कैबिनेट मंत्री महबूब अली और इकबाल महमूद की अपेक्षा कमाल अ तर को ज्यादा तरजीह दी गई है उन्हे खाद रसद विभाग दिया गया है। स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों में यासिर शाह और शादाब फातिमा क ो खासी तबज्जो दी गई है। यासिर शाह को परिवहन तथा शादाब फातिमा क ो महिला कल्याण विभाग दिया गया है अभी तक महिला कल्याण अरूणा कोरी के पास था अब उनके पास केवल संस्कृति विभाग ही रहेगा। राज्यमंत्रियों में वसीम अहमद को बाल विकास पुष्टïाहार बेसिक शिक्षा तथा तेजनारायण पांडेय को वन जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए गए है।