राहुल बोले: पंजाब में नशाखोरी बड़ी समस्या

Rahul_gandhiफरीदकोट। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने श्री गुरुग्रंथ साहिब से बेअदबी मामले में प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए युवकों के परिजनों से मुलाकात की। ये दोनों युवक कोटकपूरा के पास बहिबल में हुई फायरिंग में मारे गए थे। उन्होंने कहा कि जब वह नशे में गिरफ्त होते पंजाब की बात करते हैं तो विपक्ष के नेता और लोग उनके ऊपर हंसते हैं।कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा समय में पंजाब गहरे संकट से गुजर रहा है। यहां पर किसानों की समस्याएं हैं। इसके अलावा नशा और नशाखोरी यहां पर अब बड़ी समस्या बनती जा रही है। उनका कहना था कि पंजाब में बढ़ती जा रही इस समस्या को खत्म करने के लिए कांग्रेस एक यूनिट के तौर पर काम करेगी। राहुल गांधी युवकों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। इसके बाद वो गांव भूखियांवाली में खुदकशी करने वाले किसान के घर भी जाएंगे। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा भी उनके साथ थे। गुरजीत और कृष्ण की 14 अक्टूबर को फरीदकोट के अरगरी गांव में गुरु ग्रंथ साहिब के निरादर के खिलाफ कोटकपुरा के पास बेहबल कलां में सिखों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई थी।गौरतलब है कि सिखों के धार्मिक ग्रंथ के कथित अपमान के मुद्दे पर सिख प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच फरीदकोट, मोगा और संगरूर जिलों सहित पंजाब में कई जगहों पर हुई झड़पों में दो की मौत के अलावा एक पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सहित 75 अन्य जख्मी हो गए।
एजेंसियां