ग्राम सभाओं का काम अब प्रशासकों के हवाले

panchyat 15लखनऊ। यूपी के गांव में में सरकार प्रशासक नियुक्त करने की तैयारी कर रही है क्योंकि ग्राम प्रधानों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। बताया जा रहा है कि शासनादेश जारी होने की उम्मीद है। निदेशक पंचायतीराज उदयवीर सिंह यादव ने बताया कि ग्रामों का कामकाज संभालने का जिम्मा सौंपने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। प्रशासक की जिम्मेदारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सौंपने का प्रस्ताव है। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद प्रधानों का काम एडीओ पंचायत के हाथों में आ जाएगा। प्रशासक को नया निर्माण कराने की इजाजत न होगी केवल मरम्मत एवं सफाई जैसी मदों में ही खर्च करने की छूट होगी। मालूम हो कि प्रदेश के 59163 गांव में प्रधान व सदस्यों के चुनाव होंगे। चुनाव कार्यक्रम जारी किया जा चुका है, सात को अधिसूचना लागू होने की संभावना है।