पीएम मोदी बोले: कश्मीर की धरती मुझे अपनी ओर खींचती है

narendra-modi-in-faridabadश्रीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी ने शेरे कश्मीर स्टेडियम में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब जब राज्य के लोग पीड़ा में होते हैं मैं दुखी होता हूं। उन्होंने कहा कि यह धरती मुझे अपनी ओर खींचती है। उन्होंने कहा कि कश्मीरियत के बिना भारत अधूरा है। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ के पैकेज का एलान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली का खजाना और दिल आपके लिए है। प्रधानमंत्री ने राज्य में हाईवे निर्माण के लिए 34 हजार करोड़ के पैकेज का एलान किया।
उन्होंने कहा कि पिछली बार जब यहां बाढ़ आई थी, मुझे पीड़ा हुई थी। इस दौरान पीएम ने कहा कि हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास है। इसलिए मैं चाहता हूं देश का हरेक कोना हमारे साथ हो। उन्होंने कहा कि देश के हर हिस्से का विकास हो। पिछले साल अपनी दिवाली जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों के साथ मनाई थी। अबकी बार भी दिवाली से ऐन पहले शनिवार को उन्हीं बाढ़ पीडि़तों के बीच पहुंचे। इस दौरान पीएम भावुक हो उठे। उन्होंने बताया कि उनकी मां उन्हें जन्मदिन पर हमेशा 5 रुपये देती थी। 11 रुपये से ज्यादा कभी नहीं दिया। लेकिन पिछले साल 5000 रुपये दिए और बोलीं- बेटा ये पैसे कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों को पहुंचा देना। उन्होंने कश्मीर को दुनिया की जन्नत होने का जिक्र करते हुए कहा कि मैं वो दिन देखना चाहता हूं कि लोग एक बार कश्मीर आने के लिए उतावले हो। आतंकवाद और पिछले साल आई बाढ़ से जूझ रहे राज्य के हालात पर पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर ने बहुत कुछ झेला है, अनेक संकटों से गजरा है। उन्होंने कहा कि कश्मीरियत के बिना भारत अधूरा है।