भारत ने 108 रन से साउथ अफ्रीका को रौंदा

india and south africaमोहाली। भारत और द.अफ्रीका के बीच मोहाली में हुए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे दिन ही 108 रनों से जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 200 रन बनाए। भारत की कुल बढ़त 217 रन की हो गई और इस मैच को जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 218 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए द.अफ्रीकी टीम को 109 रन पर समेट दिया।
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो एक बार फिर धवन का खराब फॉर्म लगातार जारी रहा और वो पहली पारी की तरह फिर से बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें फिलेंडर ने डीविलियर्स के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं, मुरली विजय (47) ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि वो अर्धशतक से चूक गए। उन्हें इमरान ताहिर ने टी बावुमा के हाथों कैच आउट करवाया। कोहली ने दूसरी पारी में 29 रन बनाए और वो वान जिल का शिकार बने। वान जिल ने उन्हें डेन विलास के हाथों कैच आउट करवाया। कोहली ने तीसरे विकेट के लिए पुजारा के साथ 66 रनों की साझेदारी की। पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 77 रन पर इमरान ताहिर की गेंद पर हाशिम अमला को कैछ थाम बैठे। रहाणे इस पारी में भी नाकाम रहे और 2 रन पर उन्हें हारमर ने बावुमा के हाथों कैच आउट करवा दिया। हार्मर ने जडेजा के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया और उन्हें 8 रन पर एलबीड्ब्ल्यू आउट कर दिया। हार्मर ने मिश्रा को 2 रन पर डू प्लेसिस के हाथों कैच आउट करवा दिया। भारत का आठवां विकेट अश्विन के तौर पर गिरा। उन्हें इमरान ताहिर ने 3 रन पर अमला के हाथों कैच आउट करवाया।

द.अफ्रीका की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने भारत को दूसरी पारी में पहली सफलता दिलाई। उन्होंने फिलेंडर को महज एक रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। भारत को दूसरी सफलात अश्विन ने दिलाई। उन्होंने एक रन पर ही डू प्लेसिस को रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया। जडेजा ने हाशिम अमला को क्लीन बोल्ड कर बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। खतरनाक बल्लेबाज एबी को अमित मिश्रा ने अपना शिकार बनाया और उन्हें 16 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं पांचवां विकेट एल्गर के रूप में गिरा जिनको एरोन ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद डेन विलास के रूप में जडेजा ने बोल्ड करके छठा झटका दिया। जबकि सातवां झटका भी जडेजा ने ही दिया। इस बार जडेजा ने हार्मर (11) को रहाणे के हाथों स्लिप में कैच करा दिया। वहीं, अश्विन ने वेन जिल (36) को अश्विन ने आठवें विकेट के रूप में पवेलियन भेजा। इसके बाद अश्विन ने स्टेन (2) को और जडेजा ने अपने पांचवें विकेट के रूप में इमरान ताहिर (4) को पवेलियन का रास्ता दिखाया और द.अफ्रीकी पारी को समेट दिया।