सारनाथ में पकड़ी गई 80 लाख की अवैध शराब

up policeवाराणसी। पंचायत चुनाव में खपाने के लिए पंजाब और हरियाणा से मंगाई करीब 80 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब एसटीएफ ने बरामद की है। देर रात सारनाथ के चंद्रा चौमुहानी से शराब की इस खेप के साथ दो आरोपियों को भी दबोचा गया। पिकप में लादकर यह शराब गाजीपुर ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों में एक अवकाश प्राप्त सैन्यकर्मी भी शामिल है। उसने सेना की वर्दी भी पहन रखी थी। उधरए मऊ में पिपरीडीह रेलवे क्रांसिंग के समीप से पुलिस ने देर रात नौ पेटी अवैध शराब बरामद की। शराब के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कियाए इनमें से एक प्रधानी का चुनाव लडऩे का इ’छुक है। एसटीएफ की वाराणसी इकाई के इंस्पेक्टर शैलेश सिंह और उप निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गुरुवार की रात पिकप से अवैध शराब की खेप गाजीपुर ले जाई जाएगी। इस पर देर रात चंद्रा चौराहे पर घेराबंदी की। एक पिकअप को चेक किया तो चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे घेरकर रोक लिया गया। चेक करने पर उसमें से 402 पेटी 4824 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बाजार में इसकी कीमत करीब &0 लाख रुपये बताई गई है।