ताजा सर्वे में नीतीश की बल्ले-बल्ले

lalu nistish

पटना। बिहार में चुनावी दंगल समाप्त होने के बाद राजनीतिक विश्लेषकों और अन्य सर्वेक्षण ईकाइयों द्वारा बिहार में एनडीए और महागठबंधन की बनने वाली सरकार को लेकर तमाम न्यूज चैनल अपने अपने तर्क दे रहे है। अगर इन सभी सर्वे पर नजर दौड़ाई जाय तो कहीं न कहीं महागठबंधन को बढ़त दिखाया गया है। वहीं दूसरी ओर बिहार में हुए चुनाव पर एक वेबसाइट न्यूज 786 ने चौकाने वाला सर्वे किया है जिसमें एनडीए को 80-95 सीटें दी गई है जिसका मतलब साफ है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश की सरकार बनना तय है। वेबसाइट ने महागठबंधन को 155-166 सीटे दी है। वेबसाइट ने बिहार में हुए पांच चरणों में मतदान के दौरान किये अपने सर्वे में बताया है कि पहले चरण में एनडीए को 10-12, महागठबंधन को 35-37 सीट। दूसरे चरण में एनडीए को 5-7 और महागठबंधन को 23-25। तीसरे चरण में एनडीए को 18-20 व महागठबंधन को 28 से 30। चौथे में 17-20 सीटे एनडीए को और 28-30 सीटे दे रहें है महागठबंधन को। न्यूज पोर्टल ने अंतिम चरण में 10-13 सीटें एनडीए को और 41 से 44 सीटें महागठबंधन को दिया है। वेबसाइट के ताजा सर्वे के अनुसार 8 नवंबर को होने वाली मतगणना में नीतीश कुमार को स्पष्टï बहुमत मिलने के आसार है।