कोतवाली के पीछे धड़ल्ले से बिक रही नकली शराब

wine mixingजालौन। समाज बिरोधी तत्वों पर पुलिस का खौफ पूरी तरह समाप्त हो गया है। यही कारण है कि कोतवाली के पास भी गैर कानूनी कार्य करने से नही डर रहे अपराधी। समाज विरोधी तत्व अब बेलगाम होते जा रहे हैं। कोतवाली के पीछे तथा पुलिस उपाधीक्षक के कार्यालय के सामने तथा कोतवाली से चन्द कदम दूर गैस की दुकान पर हरियाणा से लायी गयी नकली शराब धड़ल्ले से बिक रही है। मानव स्वास्थ्य के लिए मीठा जहर की तरह काम करने बाली शराब खुलेआम बेची जा रही है। सफेद पोस के संरक्षण में चल रहे इस गोरख धन्धे से जहां मानव स्वास्थ्य को खतरा है वही आबकारी विभाग को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। इसके बाद भी आबकारी विभाग व पुलिस विभाग मौन धारण करके बैठा है। एक तरफ कोतवाली के पास नकली शराब बिक रही है तो चौकी के पास गांजा की बिक्री हो रही है। इसके बाद भी आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के खुफिया विभाग को कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं।