बीसीसीआई की एजीएम आज: होंगे बड़े फैसले

bcciमुम्बई। बीसीसीआइ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आज होनी है। इस बैठक में नैतिकता अधिकारी नियुक्त किए जाने से लेकर आइसीसी के अध्यक्ष पद पर श्रीनिवासन के भविष्य से जुड़े बड़े फैसले हो सकते हैं। बीसीसीआइ के नियमों में जिस एक बदलाव का बड़ा प्रस्ताव सामने रखा गया है, वो है नैतिकता अधिकारी की नियुक्ति। पिछले महीने शशांक मनोहर के नया अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने इस कदम को आगे बढ़ाने के संकेत दिए थे और सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई लोढा कमेटी की रिपोर्ट को देखते हुए बीसीसीआइ के सभी अधिकारी इस नए बदलाव को बिना किसी आपत्ति के हरी झंडी दे सकते हैं। इस नैतिकता अधिकारी का काम बोर्ड के अंदर हितों के टकराव और अनुशासनहीनता पर नजर रखना होगा।
बीसीसीआइ के अधिकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के शीर्ष पद पर पूर्व बीसीसीआइ अध्यक्ष व तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) के अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन को हटाने का फैसला लेते हैं या इसमें कोई रुकावट आती है। इस बैठक में उस नियम में भी बदलाव हो सकता है जिसके मुताबिक राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा चुनी गई हर टीम को बीसीसीआइ अध्यक्ष की हरी झंडी के बिना पास नहीं किया जा सकता। नए प्रस्तावित नियम के मुताबिक राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा चुनी गई हर टीम को बीसीसीआइ अध्यक्ष के साथ-साथ बोर्ड के सभी अधिकारी भी देखेंगे और उसे हरी झंडी देने या न देने का हक रखेंगे।