चक्रवाती तूफान का खतरा: हाईएलर्ट घोषित

weather deचेन्नई। बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई से करीब 450 किमी दक्षिण पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चक्रवाती तूफान में बदलने, और आज रात तक चेन्नई और कराइकल के बीच तमिलनाडु तट से टकराने की संभावना है।तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मछुआरों को अगले 24 से घंटों 48 घंटों के दौरान समुद्र में नहीं जाने देने की सलाह दी गई है।