पूर्व सैनिकों ने शुरू किया मेडल वापसी का सिलसिला

modi oropनई दिल्ली। वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) पर सरकार की अधिसूचना से असंतुष्ट पूर्व सैनिकों ने मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट के नजदीक अपने पदक लौटाने का एलान किया है। यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विस मैन के अध्यक्ष मेजर जनरल सतबीर सिंह ने बताया कि सोमवार से शुरू हुई इस मुहिम में देश के कई स्थानों से पूर्व सैनिक शामिल हुए, जो मंगलवार को आईजीआई पर जुटेंगे। ओआरओपी पर सरकार की अधिसूचना से असंतुष्ट पूर्व सैनिकों ने इस बार काली दिवाली मनाने का भी फैसला किया है। सतबीर सिंह ने अधिसूचना को छलावा बताते हुए कहा कि सरकार की योजना वन रैंक वन पेंशन नहीं देने की है।
दिवाली पर सरकार ने फौजियों को ओआरओपी का तोहफा जरूर दिया है। लेकिन, कुछ पूर्व-सैनिक इस बार काली-दिवाली मना रहे हैं। इसके साथ ही सम्मान लौटाने का सिलसिला पूर्व सैनिकों ने जंतर-मंतर पर शुरू कर दिया है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि वे अपने मेडल वापस कर रहे हैं। वे इसका कारण ओआरओपी नोटिफिकेशन में खामियां बता रहे हैं. जंतर मंतर पर आंदोलन कर रहे पूर्व-सैनिकों का कहना है कि सरकार द्वारा दी जाने वाली वन रैंक वन पेंशन दरअसल वन रैक फाइव पेंशन है क्योंकि, सरकार पेंशन की समीक्षा हर पांच साल में करेगी।