उम्मीद से कम हुई सोना-चांदी की खरीदारी

goldबिजनेस डेस्क। इस बार धनतेरस पर सोना-चांदी के मार्केट में रौनक तो रही, मगर उम्मीद से कम। लोगों ने जूलरी से अधिक सोने-चांदी के सिक्के खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। डायमंड की खरीदारी पर भी ज्यादा ही जोर रहा। हालांकि कारोबार के लिहाज से पिछले साल के मुकाबले धनतेरस के दिन मार्केट में लगभग 20फीसदी से ज्यादा तेजी रही। पीपी जूलर्स के वाइस प्रेजिडेंट पवन गुप्ता का कहना है कि पिछले साल की तुलना में कारोबार में 20 से 25 प्रतिशत की तेजी रही। इस बार धनतेरस के मौके पर सोना पिछले साल के मुकाबले करीब 1,500 रुपये सस्ता है। पिछले साल सोना 27,000 रुपये के ऊपर था, जबकि इस साल 26,000 रुपये पर ही टिका है।