निठारी कांड पर सुप्रीम कोर्ट का केन्द्र व सीबीआई को नोटिस

supreem court
नई दिल्ली। निठारी कांड में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार सीबीआई और अन्य याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी किया है। यूपी सरकार ने सुरेंद्र कोली की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। यूपी सरकार ने कहा कि उनकी तरफ से किसी भी तरह की देरी नहीं की गई थी। सुरेंद्र कोली द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने की वजह से यह हुई थी। हालांकि, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की इस दलील के बाद भी कोली की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था। बताते चलें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली की फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया था। चीफ जस्टिस डॉ. डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस पीकेएस बघेल की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया था।
पीपुल्स यूनियन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट्स की जनहित याचिकाओं में सुरेंद्र कोली की दया याचिका के निस्तारण में हुई देरी के आधार पर फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की गई थी। इसमें कहा गया था कि दया याचिका को निस्तारित करने में समय लगा, जो असंवैधानिक है।