सीएम अखिलेश का अजीबो गरीब बयान: पुलिस में शिक्षितों की जरूरत नहीं

cm1
लखनऊ। एक ओर जहां पूरी दुनिया में पुलिसकर्मियों को नयी नयी तकनीक की जानकारी देकर उनको शिक्षित किया जा रहा है वहीं यूपी के सीएम अखिलेश यादव का मानना है कि पुलिस वालों को शिक्षा की नहीं बहादुरी की जरूरत होती है। अखिलेश के इस बयान के बाद काफी हंगामा मचा है कि आखिर एक जिम्मेदार सीएम यह बयान कैसे दे सकता है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चौंकाने वाला बयान दिया है। सोमवार को फर्रुखाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से कहा कि पुलिस जवानों की भर्ती में शिक्षित लोगों की जरुरत नहीं है। अपराधियों का मुकाबला करने के लिए बहादुर नौजवानों की जरुरत है जो आधुनिक तकनीक के जानकार हों।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सुधारने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन सभागार में सपा विधायकों व पदाधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि आप लोगों के लडऩे से हमारा नुकसान हो रहा है। हमें एकजुट होकर विरोधी पार्टियों का मुकाबला करना चाहिए।