राजनाथ से नहीं मिल पाये अमिताभ

amitabh ips
नई दिल्ली। सपा सुपीमो मुलायम सिंह यादव की धमकी के बाद आईपीएस अमिताभ ठाकुर सोमवार को गृह मंत्रालय पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई। अमिताभ ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। हालांकि दिल्ली पहुंचे अमिताभ ठाकुर की मुलाकात गृह मंत्री राजनाथ सिंह से नहीं हो पाई। गृह मंत्री और गृह राज्य मंत्री के दिल्ली से बाहर होने के कारण अमिताभ ने अतिरिक्त गृह सचिव अनंत कुमार से मुलाकात की। मुलाकात कर बाहर निकले अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी आरटीआई एक्टिविस्ट पत्नी नूतन ठाकुर ने यूपी के खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ खनन से जुड़े घोटालों की जानकारी इक_ा की थी, जिसके बाद से उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिलनी शुरू हो गई थी।
ठाकुर ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय में अपर सचिव अनंत कुमार सिंह से मुलाकात कर अपनी दो मांगे रखी हैं। उन्होंने मांग की है कि उन्हें और उनकी पत्नी को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई जाए और पिछले साल 26 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज की गई शिकायत के बाद से कुल 13 मामलों की सीबीआई जांच कराई जाए।