ठाणे (आरएनएस)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी कार ठाणे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ठाणे के एक टोल प्लाजा के पास उनकी एसयूवी को कथित तौर पर साथ चल उनके वाहनों के काफिले में शामिल कारों में से एक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। एमएनएस के एक स्थानीय नेता ने कहा कि घटना दोपहर में हुई जब राज के साथ चल रहा वाहनों का काफिला खरेगांव टोल नाका के निकट पहुंचा। तभी उनकी लैंड क्रूजर को पीछे से कारों में से एक ने टक्कर मार दी। संपर्क किए जाने पर पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया है। घटना के तुरंत बाद एमएनएस कार्यकर्ताओं ने राज के लिए एक अन्य कार की व्यवस्था की इसके बाद वह नासिक के लिए रवाना हुए।