मुम्बई। अभिनेत्री कृति सेनन का कहना है कि सुपरस्टार शाहरूख खान एक निर्माता के तौर पर ज्यादा खर्चीले हैं और फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए वह इस बात की परवाह नहीं करते कि इस पर कितना धन खर्च किया जा रहा है।
शाहरूख के साथ दिलवाले में काम करने वाली कृति ने यहां एक समारोह में कहा, आप सोच भी नहीं सकते कि शाहरूख बतौर निर्माता कितने शांत व्यक्ति हैं। मुझे लगता है कि वह निर्माता के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। वह फिल्म को बेहतर बनाने के लिए पैसों की परवाह नहीं करते।
कृति के अनुसार, शाहरूख का कहना है कि बहुत से लोग अपना पैसा व समय खर्च कर फिल्म देखने आते हैं और इसलिए उन्हें बेहतरीन फिल्म देखने को मिलनी चाहिए, यह उनका हक है। कृति का कहना है कि उन्होंने दिलवाले की शूटिंग के दौरान शाहरूख से बहुत कुछ सीखा। रोहित शेट्टी निर्देशित दिलवाले से काजोल और शाहरूख की लोकप्रिय जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रही है। फिल्म में कृति के साथ वरूण धवन भी हैं। फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।