नोएडा। एनसीआर नोएडा में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एसीपी अमित सिंह ने बीती रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली और उनके पीछे उनकी पत्नी भी घर की बाल्कनी से कूद गईं। अमित सिंह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात थे। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस आत्महत्या के पीछे कोई घरेलू कलह थी या फिर अमित सिंह किसी और मानसिक तनाव में थे। मूल रूप से बिहार के रहने वाले अमित सिंह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात थे और यहां पर अपनी पत्नी और 18 माहीने की बच्ची के साथ रहते थे। घटना के बाद मौके पर नोएडा पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस भी पहुंची और शुरुआती जांच में जो निकलकर सामने आ रहा है कि शायद उन्होंने घरेलू कलह की वजह से ही आत्महत्या कर ली। फिलहाल उनकी पत्नी अभी भी अस्पताल में हैं।