पटना। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (शॉटगन) के बयानों के शॉट कम होने के नाम नहीं ले रहे। कुछ पार्टी नेताओं द्वारा उनपर कार्रवाई की मांग करने के बाद उन्होंने आज ट्वीट कर कहा है कि किसी में इतना साहस नहीं कि वह उन्हें फटकार लगा सके। शॉटगन ने पूर्व गृह सचिव व पार्टी नेता आरके सिंह का हवाला देते हुए लिखा है, वे सही हैं कि पार्टी में किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं कि वह उन दोनों (आरके सिंह व शॉटगन) को फटकार लगा सके। उन्होंने आरके सिंह को बिहारी शेर की संज्ञा भी दी है।
इसके पहले एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, कुछ निहित स्वार्थी तत्व अभी भी कोई सबक लेने के मूड में नहीं हैं। वे गलतफहमी फैलाने में लगे हैं। शत्रुघ्न ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा, यह वक्त प्रतिक्रिया देने, गलतियों की माफी मांगने व पार्टी के गॉड फादर्स को संतुष्ट करने का है। बिहार में पार्टी की हार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने लिखा, जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें जवाब देना जाहिए।